खबर लहरिया जवानी दीवानी विश्वविद्यालयों में बढ़ते रैगिंग के मामले, उत्तर प्रदेश यहाँ भी अव्वल

विश्वविद्यालयों में बढ़ते रैगिंग के मामले, उत्तर प्रदेश यहाँ भी अव्वल

इस साल विश्वविद्यालयों और कॉलेज परिसरों में रैगिंग के मामले सबसे ज्यादा दर्ज किये गये, जबकि 19 दिसम्बर तक संस्थानों में 889 मामले दर्ज किए हैं।
इस साल यह मामले 515 रहे जो पिछले वर्ष के मुकाबले 70% ज्यादा थे। उत्तर प्रदेश में 138 मामले हुए हैं, जो पिछले साल 93 से ऊपर थे. जबकि मध्य प्रदेश में  पिछले साल 55 थे जो अब 100 हो गए हैं।
विश्वविद्यालय अनुदान कमीशन (यूजीसी) के निर्देशों के बावजूद रैगिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
सरकारी पॉलिटेक्निक, कानपुर विश्वविद्यालय में इस साल 17 मामले दर्ज किये गये है। यह अपने तरह की एकमात्र विश्वविद्यालय है जबकि 2012 के बाद से ऐसे संस्थानों में दर्ज मामलों की संख्या के अनुसार, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 36 मामले दर्ज किए गए।  इसके बाद सांसद मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने 31 मामले दर्ज किए। पश्चिम बंगाल में भी इनकी संख्या 50 से बढ़कर 92 हो गई है।
यूजीसी के सहायक और अमन आन्दोलन के संचालक राज कचरू ने कहा, अधिकांश मामलों में  छात्र निजी विवादों के कारण शिकायत दर्ज करते हैं इसलिए उन्हें गंभीर रूप से नहीं लिया जाता। क्योंकि उन्हें लगता है कि इस तरह से शिकायत करने से तुरंत खबर ली जाती है, इसलिए भी अधिक मामले सामने आने लगे हैं।