खबर लहरिया राजनीति वाघा बार्डर पर बम धमाका, पचपन की मौत

वाघा बार्डर पर बम धमाका, पचपन की मौत

फोटो साभार : कामरान अली

फोटो साभार : कामरान अली

लाहौर, पाकिस्तान। वाघा सीमा के बिल्कुल नज़दीक 2 नवंबर को हुए बम धमाके में पचपन लोगों की मौत हो गई। भारत और पाकिस्तान की सीमा वाले इलाके को वाघा बार्डर कहते हैं। इलाके में दो सौ लोग घायल हुए। 3 नवंबर को सुरक्षा बलों को धमाके वाली जगह पर दूसरा बम भी मिला। जिसे अब निष्क्रिय कर दिया गया है। हमला शाम को हुआ। पाकिस्तानी पुलिस के अनुसार हमला करने वालों की उम्र करीब बीस साल रही होगी।
घटना पाकिस्तान के शहर लाहौर से बाइस किलोमीटर की दूरी पर हुई। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति इमददा हुसैन ने बताया कि वह सीमा पर सैनिकों द्वारा की जाने वाली रोज़ की परेड देखकर लौट रहा था, तभी तेज़ धमाका हुआ। वह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो कई लोग घायल पड़े थे।