खबर लहरिया राजनीति वाइट हाउस में भी जेंडर अधारित भेदभाव

वाइट हाउस में भी जेंडर अधारित भेदभाव

obamaदुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरीका के राष्ट्रपति का घर और दफ्तर वाइट हाउस या अमेरिका का राष्ट्रपति भवन में औरतों को मिलने वाला औसत वेतन पुरषों के औसत वेतन से कम है। जहां पुरषों को औसतन लगभग 53 लाख रूपए मिलते हैं वहीं औरतों का वेतन लगभग 47 लाख रूपए है। इसका मुख्य कारन यह है कि ज़्यादातर ऊंचे पदों पर पुरुष ही बैठे हैं जिससे उनके वेतन भी ज़्यादा है। वाइट हाउस में 87 ऐसे पुरुष हैं जो एक लाख डॉलर यानी 60 लाख रूपए से अधिक कमा रहे हैं जबकि ऐसी महिलाओं की संख्या सिर्फ 53 है। वाइट हाउस के अफसरों का कहना है कि हालांकि आंकड़े महिला पुरुष के वेतन में फर्क दिखाते हैं मगर वाइट हाउस में एक जैसे काम के लिए सभी को एक जैसा वेतन दिया जाता है।

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा यह महिला मुद्दा नहीं है। कहीं कहीं महिलाएं पुरुषों से ज़्यादा भी कमाती हैं।