खबर लहरिया बुंदेलखंड लोगों को कभी नहीं मिली वृद्धा पेंशन, ललितपुर जिले के गदनपुर गांव में

लोगों को कभी नहीं मिली वृद्धा पेंशन, ललितपुर जिले के गदनपुर गांव में

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी, गांव बदनपुर के लोगों को वृद्धा पेंशन कभी नहीं मिली है प्रशासन है कि हाथ में हाथ धरे बैठा है। लोगों का आरोप है कि हमनें कई बार पेंशन के लिये  फार्म भरे हैं लेकिन अभी तक हम लोगों को पेंशन नहीं मिलती हैं। हमारे फार्म जला दिए जाते हैं। मुन्नीबाई का कहना है कि दो बार पेंशन के लिए फार्म भर चुकी हूँ फिर भी हमारी पेंशन नहीं बनी है। हमारे पास जमीन नहीं है मजदूरी कर के अपना खर्चा चलातें हैं। हमारे मोहल्ले में कम-कम से दस–पन्द्रह लोगों को पेंशन नहीं मिलती है। साठ साल की सुहागरानी ने बताया कि प्रधान हमारी पेंशन बनवाता है न राशनकार्ड बनवाता है। तीन लड़का और दो लड़की हैं और खाने को कुछ भी नहीं है। भूखे प्यासे मर रहें हैं सरकार हम गरीबों की ओर ध्यान नहीं देती है। रोजगार सेवक रूपचन्द्र का कहना है कि पेंशन के लिए बारह लोगों के फार्म समाज कल्याण विभाग में जमा किया है। यहां  किसी फार्म जलाए नहीं जाते हैं। समाज कल्याण अधिकारी लक्ष्मण सिंह तोमर का कहना है कि जिनकों पेंशन नहीं मिलती है तो ग्राम पंचायत से अपने आवेदन पत्र पूरे करवा के यहां जमा करें तब कार्यवाई होगी।

रिपोर्टर-सुषमा 

Published on Dec 1, 2017