खबर लहरिया बुंदेलखंड लोगों के घरो में घुस रहा है बांध का पानी, इसपर नहीं कोई सुनवाई, ललितपुर जिले के क्योलारी गांव में

लोगों के घरो में घुस रहा है बांध का पानी, इसपर नहीं कोई सुनवाई, ललितपुर जिले के क्योलारी गांव में

जिला ललितपुर, गांव क्योलारी। इस गांव में 2016 से बरसात के समय मकानों में पानी भर जाता है जिससे यहां के लोगों को बहुत परेशानी होती है। लोगों ने कई बार विभाग समेत डी.एम. और एस.डी.एम को दरखास दी है, परन्तु अभी तक कुछ कार्यवाही नहीं हुई है। राम प्रसाद का कहना है कि, अभी तक हम लगभग दो सौ बार दरखास दे चुके हैं, जो अधिकारी जांच के लिए आते है तो वो लोग हमसे नहीं मिलते हैं, और दूसरे लोग कह देते हैं कि, यहंा कोई समस्या नहीं है।
विमला देवी ने बताया कि, गांव में हमारे जानवर और अनाज सब बह गया है, परन्तु अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। नदी का पानी नाले से मिला दिया गया है इस कारण यहां बाढ़ आती है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता आर0ए0 तिवारी का कहना है कि जांच के बाद कार्यवाही  की जाएगी। बाढ़ में जिन लोगों का नुकसान हुआ उन पात्र लोगों को मुआवजा दिया जाएगा।
बाई लाइन-सुषमा

21/09/2017 को प्रकाशित