खबर लहरिया मनोरंजन लल्ला लल्ला लोरी…

लल्ला लल्ला लोरी…

नवजात बच्चों को सुलाने के लिए सुनाई जाने वाली लोरी के और भी फायदे हैं। चांद, तारों परियों के किस्सों से भरी यह लोरियां बच्चों की याददाश्त को भी मजबूत करती हैं।
नवजात बच्चों के व्यवहार और उनके विकास संबंधित यह शोध एक प्रतिष्ठित जर्नल यानी पत्रिका में छपा है। इस मुद्दे पर अमेरिका के यूटा राज्य की ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिकों ने शोध किया है। शोध टीम के अगुआ प्रोफेसर रास फ्लाम ने बताया कि सकारात्मक भावनाएं नवजात बच्चों के दिमाग पर गहरी छाप छोड़ती हैं। ऐसे में जब उन्हें लोरी सुनाई जाती है तो वह तुरंत तो राहत पाते ही हैं साथ में अपने भीतर एक सकारात्मक सोच भी विकसित करते हैं। यह सकारात्मक सोच बच्चों की याददाश्त मजबूत करने में मददगार साबित होती है। तो फिर सुनाइए अपने या फिर अपनों के नवजात को लल्ला लल्ला लोरी…।