खबर लहरिया पानी और स्वच्छता ललितपुर जिले जुदाईया गांव के लोग तीन साल से पानी के लिए भटक रहे

ललितपुर जिले जुदाईया गांव के लोग तीन साल से पानी के लिए भटक रहे

जिला ललितपुर, गांव जुदाईया  गांव के आदमी तीन साल से पानी के लाने हो रए परेशान। गांव में हैण्डपम्प तो बहुत हे लेकिन पानी केवल एक हैण्डपम्प दे रओ। आदमी कुआ को गंदो पानी पीबे के लाने मजबूर हे। जा समस्या को दूर करबे के लाने प्रधान ने अबे तक कछू नइ करो।जिला ललितपुर, गांव जुदाईया जुदाईया गांव के आदमी तीन साल से पानी के लाने हो रए परेशान। गांव में हैण्डपम्प तो बहुत हे लेकिन पानी केवल एक हैण्डपम्प दे रओ। आदमी कुआ को गंदो पानी पीबे के लाने मजबूर हे। जा समस्या को दूर करबे के लाने प्रधान ने अबे तक कछू नइ करो।राजवाला और रामकुमारी ने बताई के पानी की परेशानी हमाय ते हमेशा रत। बोहतई दूर से पानी लियाने परत। और अगर तीन बजे रात के उठके पानी भरत तो मिल जात नइ तो बोई नइ मिलत। ग्यासी ने बताई के प्रधान से कत सो कत के तुमाय उते नइ लग सकत। मोती लाल कुशवाहा ने बताई के पानी की परेशानी दो तीन साल से ज्यादा हे। हम तो जिला अधिकारी और सी डी ओ सहाब को लिख के दे देत। जैसो उनको आदेश हुए बेसी कार्य योजना में हम बनबा देहे।

रिपोर्टर- सुषमा

11/07/2017 को प्रकाशित