खबर लहरिया झाँसी झांसी जिले के बैंक में पड़ा डाका, खाली हाथ लौटे चोर

झांसी जिले के बैंक में पड़ा डाका, खाली हाथ लौटे चोर

जिला झांसी, ब्लाक बबीना, गांव खजराहा बुजुर्ग में 13 जनवरी की रात सर्व यू.पी. ग्रामीण बैंक लूटने की कोशिश की गई लेकिन बैंक का कोई सामान नहीं चोरी हुआ हैं। सीओ सदर अभिषेक का कहना है कि आलमारी बाहर पड़ी थी लेकिन उसमें से कुछ भी सामान गायब नहीं था। हम पता कर रहे है कि किसने चोरी करने की कोशिश की है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जायेगा, जिससे भविष्य में ऐसी घटनायें न हों।
राजकुमारी का कहना है कि मेरे पति को पुलिस ले गई है, मुझे नहीं पता कि क्यों ले गई है क्योंकि मैं बाहर से आयी हूँ। सबसुख का कहना है कि पुलिस का कुत्ता मेरे लड़के के सगे पीछे घूम रहा था। इसलिए पुलिस मेरे लड़के को ले गई है। अवधेश का कहना है कि सुबह जब भीड़ लगी थी तब पता चला कि रात में बैंक में चोरी हो गई है। नरेश सिंह राजपूत का कहना है कि हमारे घर में बैंक खुला है। इस तरह की घटना पहले नहीं हुई है। इस घटना की पुलिस जांच कर रही है। बैंक के शाखा प्रबन्धक का कहना है कि मेन गेट के ताला टूटे पड़े थे और मेरी अलमारी खेतों में पड़ी थी सामान तो कुछ भी चोरी नहीं हुआ है।

रिपोर्टर- सफीना

Published on Jan 16, 2018