खबर लहरिया बुंदेलखंड ललितपुर जिले के गिदवाहा गाँव का सामुदायिक पंचायत मिलन केंद्र बना जानवरों का शौचालय

ललितपुर जिले के गिदवाहा गाँव का सामुदायिक पंचायत मिलन केंद्र बना जानवरों का शौचालय

ललितपुर के गिदवाहा गांव में सामुदायिक मिलन केंद्र है जहां अब गाय,बकरी,और कुत्तों का मिलन होता हैं और ये बन गया है जानवरों का शौचालय।क्या आप जानतें है कि आख़िरी बार यहां कब सफाई हुई थी। और जो मीटिंग यहां होती थी वो अब कहां होती हैं।आइये जानतें है यहां के लोगों से ।

पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि आख़िरी बार 2011 में यहां सफाई हुई थी।यहां जो मीटिंग होती थी वो मीटिंग अब जूनियर हाई स्कूल में होती है।रीना का कहना है कि इस केंद्र में गाय बकरी कुत्ता सभी जानवर गन्दगी फैलाते है जिससे बहुत बदबू आती है।प्रधान द्रोपती को गांव के विकास और पंचायत भवन के बारें में कोई जानकारी नहीं है और न जानकारी देने के लिए तैयार है।

बीडीओ ने भी इस समस्या के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है।

रिपोर्टर : राजकुमारी

published on Dec 19, 2017