खबर लहरिया ग्रामीण स्वास्थ्य ललितपुर जिले के खिरिया भारन्जू में फैला न जाने कैसा चर्म रोग जिसका इलाज डाक्टर के पास भी नहीं

ललितपुर जिले के खिरिया भारन्जू में फैला न जाने कैसा चर्म रोग जिसका इलाज डाक्टर के पास भी नहीं

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी के खिरिया भारन्जू गांव में चार सालों से दाद की  बीमारी फैली है। यहां के लगभग पचास प्रतिशत लोग इस चर्म रोग की चपेट में हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक राजेश वर्मा का कहना है कि इस रोग को समझ पाना मुश्किल है। लोगों को गोली दवाएं दी जा रही है, आराम नहीं होगा तो बाहर रिफर किया जायेगा।
रतीराम का कहना है कि तीन चार साल से चर्म रोग है। जून ओए जुलाई में सबसे ज्यादा यह रोग फैलता है। इस रोग में कोई दवा असर नहीं करती है। उमेश कुमार ने बताया कि दाद के रोग में सबसे ज्यादा खुजली सुबह शाम होती है खुजलाते- खुजलाते लाल पड़ जाता है जिससे कभी-कभी हम रोने भी लगते है। मेरे इलाज में अभी तक लगभग चालिस हजार रूपये लग चुके है। विमला का कहना है कि पहले गाल में गोल चकत्ता था फिर पुरे शरीर में फैल गया।दवा लगाने के बाद भी रोग कम नहीं हुआ है। भोपाल ,ललितपुर, ग्वालियर और महरौनी तक में चर्म रोग का इलाज कराया है, फिर भी कुछ फायदा नहीं हुआ है।  

रिपोर्टर- राजकुमारी

Published on Jan 19, 2018