खबर लहरिया चित्रकूट ललितपुर जिले के कोरवास गाँव के बुजुर्ग है “पेंशन की राह में”

ललितपुर जिले के कोरवास गाँव के बुजुर्ग है “पेंशन की राह में”

जिला ललितपुर, गांव कोरवास के लगभग तीन सौ बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही है। एन बुजुर्गों को अभी तक एक भी बार पेंशन नहीं मिली हैं, जबकि ये बुजुर्ग गरीब हैं और पेंशन पाने के पात्र हैं फिर भी उनकों पेंशन जैसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा हैं।
शीना बहु का कहना है कि हमें कभी पेंशन नहीं मिली है। गरीबों की कोई नहीं सुनता है। मजदूरी करके घर का खर्चा चलाते हैं। एक बुजुर्ग का कहना है कि मेरी उम्र सत्तर साल से ज्यादा है, मुझे कभी पेंशन नहीं मिली है। रामकली का कहना है कि खेती करके और मजदूरी करके अपना खर्चा चला रहे है किसी तरह रो-गाकर। धोगल ने बताया कि पूरे गांव में लगभग तीन सौ लोग है और हमारे मुहल्ले में चालिस लोग है जिनको पेंशन नहीं मिलती हैं। यहां कभी पेंशन के लिए सर्वे नहीं हुआ है। प्रधान कहता है पेंशन मिल जायेगी, लेखपाल से भी कहा है लेकिन सुनवाई नहीं होती है।
समाज कल्याण विभाग के सहायक अधिकारी लक्ष्मण सिंह तोमर का कहना है कि पेंशन के लिए आनलाइन फार्म भरे जाते है, लोग आनलाइन फार्म भर सकते हैं।  

रिपोर्टर- सुषमा

Published on Jan 29, 2018