खबर लहरिया बुंदेलखंड ललितपुर जिले के अधिकारी हैंडपंप मजदूरों को नहीं दे रहे मजदूरी

ललितपुर जिले के अधिकारी हैंडपंप मजदूरों को नहीं दे रहे मजदूरी

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी अधिकारी काम तो करवा लेते हैं पर मजदूरी देना भूल जाते हैं छह महीना से मजदूरी नहीं मिली हैं। अगर ऐसा चलेगा तो हम अपने आप को फांसी पर लटका लेंगे।  यह कहना है हैन्डपम्प बनाने वाले  मजदूरों का। जलसंस्थान विभाग ने इस समस्या पर बात करने से मना कर  दिया है
हरी सिंह का कहना है कि विभाग के अधिकरी काम करवा लेंतें हैं और मजदूरी ठेकेदार से लेने को कहते हैं । त्यौहारों में  कर्जा लेकर किसी तरह  परिवार का खर्चा  चलाया है।हम बहुत पीड़ित और परेशान हैं नौबत यहां तक आ सकती है कि हम फांसी से लटक कर अपनी जान दे दें।
मोहन ने बताया कि पांच-छह महीना से हमें मजदूरी नहीं मिली है जिससे खाने पीने में और बच्चों कि पढ़ाई में बहुत परेशानी होती है।खेमचन्द्र ने बताया कि हमें महीने के  हिसाब  से  साढ़े चार हजार रूपये वेतन मिलता है गांव में नये लोगों को पच्चीस सौ और शहर में तीन हजार वेतन दी जाती है।

बाईलाइन-सुषमा

26/10/2017 को प्रकाशित