खबर लहरिया बुंदेलखंड ललितपुर जिले की खिरिया गांव में एक टीचर संभाल रहे हैं 150 बच्चों को

ललितपुर जिले की खिरिया गांव में एक टीचर संभाल रहे हैं 150 बच्चों को

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी, गांव खिरिया। सब पढ़े, सब बढ़े का नारा कैसे सफल होगा। जब स्कूलों में टीचर नहीं होंगे। खिरिया गांव में एक ऐसा ही स्कूल है यहां के प्राथमिक विद्यालय में एक  ही मास्टर के भरोसे एक सौ पचास बच्चों का भविष्य संभल रहा  है।
सहायक मास्टर बलवन्त सिंह का कहना है कि किसी तरह बच्चों को पढ़ाते है कभी एक क्लास में तो कभी दूसरी क्लास में पढ़ाते हैं और बीच में सरकारी काम भी करते हैं। छात्र अंजना का कहना है कि एक ही मास्टर हैं तो अच्छे से पढ़ा नहीं पाते इस लिए मैं खुद पढ़ती हूँ। खण्ड शिक्षा अधिकारी योगेन्द्रनाथ कहना है कि स्कूलों में मानक के हिसाब से टीचर नहीं हैं। यह बात सरकार को पता है। सरकार जल्दी ही स्कूलों में मास्टरों की भर्ती करेगी।

बाईलाइन-सुषमा

31/10/2017 को प्रकाशित