खबर लहरिया वाराणसी लड़कियों के लिए खास योजना

लड़कियों के लिए खास योजना

जिला वाराणसी, ब्लाक कााी विद्यापीठ, गांव लहुराबीर। यहां के राजकीय क्वींस कालेज में 15 जनवरी को कन्या विद्या धन की योजना के तहत तीन सौ लड़कियों को तीस-तीस हजार रुपया मिला। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन और अध्यक्षता लोक निर्माण एवं सिंचाई राज्य मंत्री सुरेंद्र पटेल थे।

स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने कहा कि इस योजना का उद्देय है लड़कियों की पढ़ाई और उन्हें आगे बढ़ाना। किसी भी तरह से बेटियां बेटों से पीछे ना हों।

banaras kv dhan

इस समारोह में जिला अधिकारी सौरभ बाबू, उप जिला अधिकारी मंगला प्रसाद पाण्डेय, सपा के जिला अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे।

अफरोज, गुलिस्तां और आरिफ, को इन्टर के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। उन्होंने बताया कि हमारे घर में बुनाई का काम होता है। आमदनी उतनी नहीं थी कि आगे पढ़ पाते। अब पैसा मिल जाने से हम फिर से पढ़ेंगे और कुछ बन के दिखाएंगे। इसमें से कुछ लडकियां शिक्षक बनना चाहती हैं, तो कुछ डाक्टर। उनके माता-पिता ने कहा कि हम इस पैसे को अपनी बेटियों पर ही खर्च करेंगे।