खबर लहरिया बुंदेलखंड रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गये महोबा जिले के सहायक उद्यान अधिकारी

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गये महोबा जिले के सहायक उद्यान अधिकारी

बुन्देलखण्ड के किसान कभी सूखा तो कभी ओला जैसी दैवीय आपदाओं से परेशान हैं तो वहीं सरकारी कर्मचारी और अधिकारी भी किसानों को लूटने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। महोबा जिले के उद्यान विभाग में तैनात सहायक श्रीनारायण शर्मा को 10 मार्च को एक किसान से बारह हजार रूपये घूस लेने का मामला सामने आया है।
शिकायतकर्ता वेद प्रकाश नायक का कहना है कि उद्यान विभाग से वृक्षारोपण का काम चलता है, उसके लिए आनलाइन आवेदन किया था, तब उधान विभाग ने हमारी पत्रावली रोक रखी थी जिसमें पच्चीस हजार रूपये आने थे। तब मैंने झांसी में शिकायत की, तब वहां के अधिकारियों ने प्लान बनाकर सहायक निरीक्षक श्रीनारायण को बारह हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
आरोपी श्रीनारायण शर्मा का कहना है कि नगद रूपये बीज खरीदने के लिए दिया है।
निरीक्षक एंटी करप्शन टीम के राकेश कुमार का कहना है कि शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पास तीस बीघा जमीन है, जिस पर जंगली बेरी के कलम लगाना  चाहता है। उसके लिए दो सौ रूपये पेड़ के हिसाब से अनुदान मिलता है, जिसमें से आधे रुपिये विभाग वाले ले लेते हैं। तब हमने रंगे हाथ रूपये लेते पकड़ा है।

रिपोर्टर- सुनीता प्रजापती

Published on Mar 13, 2018