खबर लहरिया ताजा खबरें राम रहीम को भगाने की साजिश में शामिल तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

राम रहीम को भगाने की साजिश में शामिल तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

फोटो साभार: विकिपीडिया

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को भागने में मदद की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने अपने तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल डेरा प्रमुख को सीबीआई अदालत में पेश किए जाने के लिए किए गए सुरक्षा प्रबंध में शामिल थे
जन आस्था से छेड़छाड़, जानिए गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा मामले को, विस्तार से
एक न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार, पंचकुला के पुलिस उपायुक्त मनबीर सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों को पंचकुला से गिरफ्तार किया गया, जहां उन्हें जांच में शामिल किया गया था
डीसीपी ने बताया कि हेड कांस्टेबल अमित, हेड कांस्टेबल राजेश और कांस्टेबल राजेश को आज एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया
हरियाणा पुलिस डेरा प्रमुख के सुरक्षा प्रबंध में शामिल पांच पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर चुकी है इसके अलावा पंजाब पुलिस के भी तीन जवानों को गिरफ्तार किया गया है
गौरतलब है कि पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत ने 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम सिंह को रेप के केस में दोषी ठहराया था, जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी पंचकूला में आगजनी और हिंसा में 35 लोग मारे गए थे और सैकड़ों अन्य लोग घायल हो गए थे