खबर लहरिया ताजा खबरें राजनीति में कमल हासन की होगी आज शुरुआत, करेंगे नई पार्टी की घोषणा

राजनीति में कमल हासन की होगी आज शुरुआत, करेंगे नई पार्टी की घोषणा

साभार: विकिपीडिया

कमल हासन अपनी राजनीतिक पारी की नई शुरूआत करने जा रहे हैं, इसके लिए उन्होंने तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थित एपीजे अब्दुल कलाम के घर का दौरा किया जहां उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम के भाई और भाभी से मुलाकात की।
घर के दौरे के बाद कमल हसन ने कहा, महानता हमेशा साधारण घर और परिवार से आती है और ये उनमें से एक है। मैं भावुक हो गया। इसके बाद कमल हासन ने रामेश्वरम में मछुआरों के समुदाय से मुलाकात कर उनसे चर्चा की।
कमल हासन के पार्टी लॉन्च करने को लेकर द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने व्यंग्य किया है और कहा है कि कागज के फूलों में सुगंध नहीं होती है। ऐसे फूल जल्दी ही मुरझा भी जाते हैं।
पार्टी घोषणा के दौरान, कमल हासन के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे।
इस बारे में, द्रविण आंदोलन के जरिए डीएमके ने जहां कांग्रेस की व्यवस्था को चुनौती दी थी, वहीं डीएमके के खिलाफ एम जी रामचंद्रन ने एआइएडीएके के जरिए और जबरदस्त टक्कर देते हुए अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी।