खबर लहरिया राजनीति राजधानी और शताब्दी जैसी रेलगाड़ी का होगा कायापलट

राजधानी और शताब्दी जैसी रेलगाड़ी का होगा कायापलट

साभार: विकिमीडिया कॉमन्स

भारत की दो बेहतरीन रेलगाड़ी राजधानी और शताब्दी में अब आपका सफर शानदार होने वाला है। रेल मंत्रालय इन दोनों रेलगाड़ियों का कायापलट करने वाला है। इसके तहत कोच को संदुर और सुविधाजनक बनाने के साथ शौचालयों की स्थिति भी सुधारी जाएगी। ये बदलाव त्योहार का मौसम शुरु होने से पहले ही आपको देखने को मिल जाएगा।

इन रेलगाड़ियों में बदलाव में आरपीएफ जवानों की संख्या में वृद्धि भी शामिल है। साथ ही गाड़ी में भोजन परोसने के लिए नई ट्रॉली, कर्मचारी के लिए एक जैसी यूनिफॉर्म और यात्रा में मनोरंजन की व्यवस्था भी की जाएगी।

इस प्रोजेक्ट के लिए रेल मंत्रालय ने अक्टूबर तक का समय मांगा है और इसके तहत 30 रेलगाड़ी को बदला जाएगा। इनमें 15 राजधानी और 15 शताब्दी रेलगाड़ियां हैं। इस प्रोजेक्ट की लागत 25 करोड़ है। साथ ही यात्रियों को मनोरंजन के फिल्म, धारावाहिक और संगीत देखने-सुनने को दिया जाएगा।