खबर लहरिया ताजा खबरें रक्षा मंत्री ने ‘नविका सागर परिक्रमा’ अभियान को दिखाई हरी झंडी

रक्षा मंत्री ने ‘नविका सागर परिक्रमा’ अभियान को दिखाई हरी झंडी

फोटो साभार: ट्विटर/निर्मला सीथारमण

नवनिर्वाचित रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दुनिया का चक्कर लगाने की यात्रा के लिए नौसेना की महिला अधिकारियों कोनविका सागर परिक्रमाअभियान के अंतर्गत हरी झंडी दिखा कर उन्हें रवाना किया
पणेजी में नौसेना की छह महिला अधिकारियों ने आईएनएसवी तरिणी में सवार होकर दुनिया का चक्कर लगाने की यात्रा शुरू की है
इस टीम का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी कर रही हैं। उनके साथ लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जामवाल, पीस्वाति और लेफ्टिनेंट एसविजया देवी, बीऐश्वर्या और पायल गुप्त हैं यह यात्रा गोवा के तट से शुरू हुई
बताया जा रहा है कि यह परिक्रमा मार्च 2018 साल के बीच पूरी होगी इस दौरान दल कई महासागरों से होकर गुजरेगा
वहीं, पीएम मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, आज एक विशेष दिन है नौसेना की छह महिला अधिकारियों ने आईएनएसवी तरिणी में सवार होकर दुनिया का चक्कर लगाने की यात्रा शुरू की है उन्होंने कहा, नाविका सागर परिक्रमा की महिला टीम को बधाई देने पूरा देश उमड़ पड़ा है