खबर लहरिया राजनीति योगी सरकार ने किया गरीबों के लिए मुफ्त बिजली का एलान

योगी सरकार ने किया गरीबों के लिए मुफ्त बिजली का एलान

साभार: योगीट्वीटर

योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश की गरीब जनता के लिए 23 जुलाई से मुफ्त में बिजली देने का वादा किया है बताया जा रहा है कि इस योजना का सीधा लाभ गरीब परिवारों को मिलेगा जो बीपीएल कार्ड धारक होंगे
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तथा सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ 23 जुलाई को बीपीएल परिवारों को मुफ्त कनेक्शन सुगम संयोजन देने के कैम्प में सभी दलों के विधायकों से शामिल होने का अनुरोध किया हैप्रदेश सरकार के एक विशेष अभियान के तहत बिजली कनेक्शन के दस्तावेज मुफ्त में बांटे जाएंगे बिजली कनेक्शन शहर और गांव दोनों ही जगहों के बीपीएल परिवारों को मिलेंगे
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की जनता को न्यूनतम 75 रूपये महीने की किस्त पर आसानी से बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराएगी
सूत्रों के अनुसार श्रीकांत शर्मा ने बातचीत में कहा, ‘हम दिन रात इसी कोशिश में लगे हैं कि बिजली को लेकर समस्याओं का समाधान कैसे हो और बिजली को उपभोक्ता फ्रेंडली कैसे बनाया जाए श्रीकांत शर्मा ने बताया कि हमने हर प्रकार की शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर नंबर शुरू किया है
शर्मा ने कहा, ‘अगर गांव में किसी को पांच किलोवाट का कनेक्शन लेना है तो 1100 रूपये का आरंभिक भुगतान देना होगा जबकि 375 रूपये मासिक किस्त चुकानी होगी। कुल 16 महीनों में ही किस्त पूरी हो जाएगी।’’ इन बिजली कनेक्शनों में तार सरकार की ओर से मुहैया नहीं करायी जाएगी। अगर केबल की व्यवस्था सरकार करती है तो भी किस्तों की रकम मामूली है।
अब इस ऐलान की ज़मीनी हकीकत किस तरह से खरी उतरती है, ये तो देखने बनता है। बुंदेलखंड के जिलों से हम इसपर रिपोर्टिंग लगातार करते रहेंगे।