खबर लहरिया चुनाव विशेष योगी आदित्यनाथ ने अति पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण की घोषणा की

योगी आदित्यनाथ ने अति पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण की घोषणा की

साभार: ट्विटर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अति पिछड़ों और अति दलितों को अलग से आरक्षण का ऐलान किया है। सीएम योगी ने 22 मार्च को यूपी विधानसभा में कहा कि सरकार इसके लिए कमिटी भी बना रही है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘यह दुर्भाग्य की बात है कि लंबे समय तक उन लोगों को नजरअंदाज किया गया, जिन्हें आरक्षण की सबसे ज्यादा आवश्यकता है।’
सीएम ने कहा कि यूपी सरकार इसके लिए जल्द ही एक कमिटी का गठन करेगी।
गौरतलब है कि योगी सरकार का यह फैसला बेहद अहम है, क्योंकि अब तक आरक्षण को लेकर विपक्ष बीजेपी के साथसाथ आरएसएस को घेरता रहा है।यूपी में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 15 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 7.5 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। योगी सरकार की ओर से अति पिछड़ों और अति दलितों को इसी कोटे के अंदर अलग से आरक्षण का लाभ देने की तैयारी है।