खबर लहरिया बुंदेलखंड ये बिजली विभाग को हुआ क्या है? बढ़ा-चढ़ा कर बिल क्यों आ रहे हैं? इस बार महोबा के जैतपुर से रज्जू परेशान

ये बिजली विभाग को हुआ क्या है? बढ़ा-चढ़ा कर बिल क्यों आ रहे हैं? इस बार महोबा के जैतपुर से रज्जू परेशान

जिला महोबा, ब्लाक जैतपुर, मुहल्ला रिजवार रज्जू को चार लाख का बिजली बिल आओ तो बाके होश उड़ गये। चार साल पहले बिजली को कनेक्शन जब लओ तो जब सोची भी नइ हती के हालत एसे हुए । लेकिन जब 12 अप्रैल को बिजली की रसीद मिली तो रज्जू परेशान हो गओ।
रज्जू ने बताई के हम बाल कटिंग करबे को काम करत हमाय तीन मोड़ी चार मोड़ा हे। पहले हमाओ तीन चार सौ आत तौ इतनो ही आना चाहिए था। बिजली विभाग गये हम हमने कई तो बोले सही हो जेहे इतने काय घबरा रए।
रज्जू की पत्नी वेला ने बताई के एक बिल जो आओ तो बो तीन सौ चालीस को आओ तो बाय हमने भर दओ तो बाके बाद दूसरे महीना में नइ आओ चौथे में एक लाख सत्तर हजार आओ फिर दो लाख अस्सी हजार आओ फिर छटबे महीना में चार लाख आओ।
अब हम बिल जमा कर हे के अपने मोड़ी मोड़ा पाल हे उन्हें पढ़ा हे लिखा हे। दस बारह आदमी खाबे पी वाले हे हम बोहतई परेशान हे।
दिन्नू सिंह अधिशाषी अभियंता ने बताई के रज्जू हमे ग्रामीण क्षेत्र को ही आदमी हे बाकी अब हम मदद कर हे बाको जो बिल गड़बड़ आओ बो ठीक कर हे हम ।

रिपोर्टर- श्यामकली

17/04/2017 को प्रकाशित