खबर लहरिया जवानी दीवानी मोबाइल सिम के लिए जरूरी नहीं है आधार कार्ड: सरकार

मोबाइल सिम के लिए जरूरी नहीं है आधार कार्ड: सरकार

साभार: विकिपीडिया

मोबाइल सिम लेने के लिए आधार कार्ड की जरूरत अब नहीं होगी। बताया जा रहा है कि मोबाइल कंपनियों को तुरंत प्रभाव से निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है ताकि आम लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।
सरकार ने मोबाइल ऑपरेटर्स को निर्देश जारी कर कहा है कि वह सिम खरीदने वाले ग्राहकों की पहचान के लिए जरूरी नहीं कि आधार कार्ड ही लें। आधार की जगह वोटर आईडी, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस भी लिये जा सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही मोबाइल नंबरों को आधार से जोड़ने को अनिवार्य बनाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठा चुकी है।
वहीँ, लोकनीति फाउंडेशन द्वारा दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जब तक कोर्ट इस मामले पर कोई आखिरी फैसला नहीं ले लेता है तब तक सिम कार्ड के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है।
आधार मामले से सिर्फ स्थानीय निवासी प्रभावित हुए थे बल्कि एनआरआई और देश आने वाले विदेशियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। चूंकि उनमें से ज्यादातर लोगों के पास आधार कार्ड नहीं होते हैं, मोबाइल कंपनियों ने उनको सिम कार्ड बेचना बंद कर दिया था।