खबर लहरिया राजनीति मोदी को 5 रुपए लौटायेंगे मजदूर

मोदी को 5 रुपए लौटायेंगे मजदूर

DSC_0222-min copyमजदूर दिवस पर सरकार ने मजदूरों के कल्याण के लिए कई वादे किए होंगे लेकिन मनरेगा के मजदूर मोदी सरकार से नाखुश हैं, और इन श्रमिकों ने मई दिवस यानि मजदूर दिवस का विरोध किया है।
मनरेगा के तहत हर दिन मिलने वाली मजदूरी में 5 रुपये का इजाफा किए जाने से नाराज झारखंड के सैकड़ों मजदूरों ने इसे लौटाने का फैसला लिया है। नाराज मजदूर लिफाफे में 5-5 रुपये का नोट भरकर पीएम मोदी को भेजने की तैयारी कर रहे हैं।
साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर भी यह पूछा है कि ऐसे समय में जब राज्य में सूखा है, ये 5 रुपये कैसे उनकी मदद करेंगे!
केंद्र सरकार ने भी इस साल झारखंड में मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी में हर दिन 5 रुपये का इजाफा कर 162 से 167 रुपया किया है। नाराज लोगों का कहना है कि यहां मनरेगा से अलग काम करने वालों को हर दिन के 212 रुपए मिलते हैं, ऐसे में उनके साथ ये कैसा न्याय है।