खबर लहरिया राजनीति मोदी के पक्ष में नतीजा, जाफरी ने कहा लड़ाई रहेगी जारी

मोदी के पक्ष में नतीजा, जाफरी ने कहा लड़ाई रहेगी जारी

ज़ाकिया जाफरी

ज़ाकिया जाफरी

नई दिल्ली। 2002 के गुजरात सांप्रदायिक दंगों में हुए गुलबर्ग कांड मामले में 26 दिसंबर को एक कोर्ट ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को निर्दोष बताती एक रिपोर्ट को सही ठहराया है।
अहमदाबाद शहर के गुलबर्ग कालोनी में 28 फरवरी 2002 को विधायक एहसान जाफरी समेत अड़सठ मुसलमान मारे गए थे। गवाहों के अनुसार जब जाफरी ने गुजरात पुलिस से दंगों के समय सुरक्षा मांगी थी तो पुलिस के सामने ही कुछ लोगों ने उन्हें जलाकर मार दिया था।
2011 में एक विशेष जांच टीम ने इस घटना में नरेंद मोदी को बेकसूर बताया। रिपोर्ट के अनुसार मोदी के खिलाफ सबूत नहीं मिल पाए थे। साल भर बाद जाफरी की पत्नी ज़ाकिया जाफरी ने इस रिपोर्ट को गलत बताते हुए कोर्ट में केस दर्ज किया था।