खबर लहरिया राजनीति मेरठ स्कूल का फरमान, योगी जैसे बाल रखें और शाकाहारी खाना लायें

मेरठ स्कूल का फरमान, योगी जैसे बाल रखें और शाकाहारी खाना लायें

साभार: योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक प्राइवेट स्कूल, ‘ऋषभ एकेडमी स्कूल’, में छात्रों को एक फरमान सुनाया गया है। इसके तहत छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह बाल कटाने का आदेश दिया गया है। और सिर्फ इतना नहीं, उन बच्चों को खास टोका जा रहा है जो टिफिन में मांसाहारी खाना लेकर आते हैं। इस फरमान से नाराज़ छात्रों के परिजनों ने मामला कोर्ट ले जाने की बात भी कही है।

स्कूल के सेक्रेटरी रंजीत जैन ने फरमान जारी किया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को फरमान नहीं मानने वाले दो बच्चों को स्कूल से बाहर भी निकाल दिया गया।

इस बारे में परिजनों ने बताया कि स्कूल में सचिव मनमानी पर उतारू हैं। वो बच्चों से खुलेआम अनर्गल बातें करते हैं और नया आदेश नहीं मानने वाले बच्चों की पिटाई की जा रही है।

हाल ही में स्कूल ने एक और नया नियम जोड़ा है, और वो है लडको और लड़कियों को अलग पढ़ाने की बात। स्कूल प्रशासन का कहना है कि ऐसा करने से ‘लव जिहाद’ के मामले कम हो सकते हैं।

अगर शिक्षा के मंदिर इस तरह से पेश आयेंगे, तो हमारे देश का होगा क्या, ये एक बहुत गंभीर बात बनती जा रही है।