खबर लहरिया मुज़फ्फरनगर: दंगों के बाद मुज़फ्फरनगर पर नज़र – कोर्ट को देना पड़ा दखल

मुज़फ्फरनगर पर नज़र – कोर्ट को देना पड़ा दखल

12-12-13 Desh Videsh - Muzaffarnagarजिला मुज़फ्फरनगर। सुप्रीम कोर्ट ने 12 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सरकार को हिदायत देते हुए कहा कि सरकार को कैंपों में रह रहे बच्चों की मौत पर ध्यान देना चाहिए और फौरन बढ़ती ठंड से बचाव के लिए कदम उठाने चाहिए।
कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया कि वे वर्तमान स्थिति पर काबू पाएं और इसकी रिपोर्ट 21 जनवरी को होने वाली सुनवाई में पेश करें। राज्य सरकार के वकील राजीव धवन ने पूरी जि़म्मेदारी स्थानीय अफसरों की लापरवाही पर डालते हुए कहा कि सरकार ध्यान देगी क्योंकि यह लोगों को सुरक्षित आसरा देने के हक का मामला था।
पिछले कुछ हफ्तों में लगभग चालीस बच्चे ठंड सं जुड़ी बीमारियों और ढीली स्वास्थ्य सेवाओं के कारण मरे हैं। कैंप में रह रहे बचे कुचे लोगों को सरकार से बहुत कम सहारा मिल रहा है और अधिकतर मदद निजी संस्थाएं ही कर रही हैं।