खबर लहरिया औरतें काम पर मिलिए सना मीर से

मिलिए सना मीर से

साभार: विकिपीडिया

1- 5 जनवरी 1986 को जन्मी सना मीर, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय में 100 विकेट लेने वाली देश की पहली गेंदबाज बन गयी हैं। सना 100 विकेट के साथ 1000 रन बनाने वाली देश की छठीं महिला खिलाडी भी हैं।

2- सना महिला क्रिकेट के इतिहास में रिकॉर्ड बनाने वाली 15वीं खिलाड़ी भी हैं।

3- खुद सबसे चर्चित महिला खिलाड़ी सना भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फैन हैं.

4- वह चर्चित होने का नुस्खा यूँ देती है कि पाकिस्तान में अगर किसी खिलाड़ी को चमकना है तो इसका सबसे आसान तरीका है कि किसी बड़ी प्रतियोगिता में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाड़ी को हरा दे।

5- सना टी-20 वर्ल्डकप के बाद वे कप्‍तानी का दारोमदार किसी युवा खिलाड़ी को सौंपना चाहती है।