खबर लहरिया बुंदेलखंड महोबा से नवगांव के लिए नहीं कोई साधन, अस्पताल और स्कूल नवगांव में, कैसे पहुचेंगे लोग

महोबा से नवगांव के लिए नहीं कोई साधन, अस्पताल और स्कूल नवगांव में, कैसे पहुचेंगे लोग

जिला महोबा, गांव लरगन नौगांव के लाने कोनऊ साधन कोनऊ बस नइया जी से आदमियन को परेशानीयन को सामनो करने परत। काय के नौगांव में ही टी बी अस्पताल हे और बच्चन को भी पढ़बे के लाने महोबा जाने परत।जिला महोबा, गांव लरगन  नौगांव के लाने कोनऊ साधन कोनऊ बस नइया जी से आदमियन को परेशानीयन को सामनो करने परत। काय के नौगांव में ही टी बी अस्पताल हे और बच्चन को भी पढ़बे के लाने महोबा जाने परत। लेकिन साधन न होबे से केऊ की पढ़ाई छूट जात तो केऊ की परीक्षा। आदमियन को केबो हे के इते रोडवेज बसे चलबो बोहतई जरुरी हे  जितेन्द्र कुमार ने बताई के महुआ गांव से जैतपुर की दूरी बीस किलो मीटर दूर हे और महोबा पैतालीस किलो मीटर दूर हे जब से देश स्वतंत्र भओ तब से सरकार की तरफ से संचालन नइ भओ। जबकि जनसंख्या के हिसाब से उते बस चलने चाहिए। बाय मुख्यालय से जोड़बो बोहतई आवश्यक हे। मनोहर सिंह ने बताई के स्कूल के बच्चा हे उन्हें स्कूल जाबे आबे में परेशानी होत समय से नइ  पहुच पात। रामपाल ने बताई के प्राइवेट  बस वालिन से बोलत तो बे नइ जाती जब तक के भर नइ जाती। स्कूल के लाने देर हो जात पढ़ाई को नुकसान होत। फिर का फायदा एसी पढ़ाई को आधी अधूरी को  सुनीता ने बताई के इतनी बुरी भर लेत बस फिर कछू होबे उन्हें का करने उन्हें तो रुपइया से मतलब हे। हम ओरे जोई चाहत के बसे चलबे तो परेशानी दूर हो जाबे। और स्कूल वाले बच्चन को सुविधा हो जाबे  आर एस चौबे ए आर एम् ने बताई के हमने प्रस्ताव बना दओ बोहतई जल्दी जो काम हो जेहे।

रिपोर्टर- श्यामकली

13/06/2017 को प्रकाशित