खबर लहरिया बुंदेलखंड महोबा जिले की कबड्डी में हुई खूब उठा पटक

महोबा जिले की कबड्डी में हुई खूब उठा पटक

 

जिला महोबा, ब्लाक जैतपुर के गांव कमालपुरा में 24 नवम्बर को कबड्डी खेल का आयोजन हुआ जिसमें पुरे जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया हैं
प्रधान प्रतिनिधी बलवान सिंह का कहना है कि यहां बहुत पहले से कबड्डी होती है जिसकी सूचना सब लोगों को रहती है
रमेशचंद्र राजपूत का कहना है कि यहां लगभग चालिस साल से कबड्डी का प्रोग्राम होता है पुरे जिले से टीम कबड्डी खेलनें आती है आसपास के लगभग बीस गांव के लोग यहां कबड्डी देखनें आते हैं कबड्डी देखने से महसूस होता है कि लड़कों ने अच्छा खेला हैं
सिरमोन गांव के खिलाड़ी योगेन्द्र पाल का कहना है कि कबड्डी खेलने से हमारे गांव का नाम होता है
रमेशचंद्र ने बताया कि कबड्डी खेलने से युवाओ का मनोबल बढ़ता है हम हर साल कबड्डी देखने आते है
रावतपुरा गांव के खिलाड़ी राजेश सिंह का कहना है कि जहाँ कबड्डी होती है हम सब जगह खेलने जातें है
कुरहरा डाग के खिलाड़ी अखिलेश ने बताया कि कबड्डी खेलने से  नाम होता है सब लोग जानने पहचानने लगतें हैं
हार  को कभी भी दिल पर मत लें और घर पर मत बैठ जाये क्योंकि कभी कभी एक अच्छा खिलाड़ी शून्य पर आउट हो जाता है
रिपोर्टर-श्यामकली  

Published on Nov 29, 2017