खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा जिले के अण्डवारा गाँव की बत्ती गुल है, लगभग 5 महीने से डीपी जली पड़ी है

महोबा जिले के अण्डवारा गाँव की बत्ती गुल है, लगभग 5 महीने से डीपी जली पड़ी है

जिला महोबा के ब्लाक पनवाड़ी गांव अंडवारा में लगभग पञ्च महीने से डीपी जल गई है। 1 मई को कुलपहाड़ तहसील दिवस में ग्रामीणों ने दरखास देकर डीपी बदलाने की मांग की है।

शक्तिदीन का कहना है कि लाइट से बहुत पपरेशान हैं। डीपी, केबिल भी नहीं आई है। डीपी दूर पड़ी हुई है। हम चाहते है कि हमारे यहाँ भी डीपी आ जाये। उमाशंकर ने बताया कि जहां से अभी तक लाइट जुड़ीं थी। अब वहां के लोग कह रहे हैं, कि हमारी डीपी बहुत ज्यादा आती है, आप कहीं और से लाइट जोड़ लो, तो इसलिए हमारे यहाँ भी डीपी और खंम्भा होना चाहिए। शांति ने बताया कि 220 किलोमीटर दूर है और रात में कोई हमारी तार रोज काट देता है, हम रोज बनाते रहते हैं। राजकुमार का कहना है कि दो तीन बार आये हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई है। इस बार सब कनेक्शन वाले लोग आठ दस लोग आये हैं डीपी के लिए, कि लग जाए तो बहुत अच्छा हो जायेगा।

जेई शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि अभी हमारे पास अप्लिकेशन आई है तो दो चार दिन में प्रस्ताव बनायेगें और बजट आते ही हम वहां डीपी रखवा देंगे।

रिपोर्टर: श्यामकली

Published on May 9, 2018