खबर लहरिया जवानी दीवानी महिला पहलवान ने 5 मिनट में चटाई धूल

महिला पहलवान ने 5 मिनट में चटाई धूल

14724417_1202259129830867_6518523381470090104_nबरेली के वनखंडी नाथ मंदिर में एक दंगल आयोजित किया गया जिसमे 18 साल की नेहा ने अपने विरोधी पुरुष पहलवान को पांच मिनट में हरा दिया। उत्तराखंड की नेहा ने पहलवान को महज 5 मिनट में हराकर सनसनी फैला दी।
देहरादून के विकासनगर की रहने वाली नेहा तोमर ने बरेली के एक दंगल में लखनऊ के पहलवान नवाब को हराकर खूब वाहवाही लूटी। नेहा ने लखनऊ के 22 साल के पहलवान नवाब को हराकर इक्यावन सौ रुपये का पुरस्कार भी जीता।
जोगिया कलां में हुए दंगल में नेहा ने सभी हमउम्र पहलवानों को लड़ने की चुनौती दी थी। इस पर लखनऊ के 22 वर्षीय पहलवान नवाब ने 18 साल की नेहा की चुनौती स्वीकार कर ली। इसके बाद कुश्ती शुरू हुई और नेहा ने नवाब को 5 मिनट में ही चित कर सनसनी फैला दी।
बता दें कि इससे पहले भी नेहा ने उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में कई महिला और पुरुष पहलवानों को धूल चटाई है। स्थानीय लोग अब नेहा को अखाड़े की ‘असली सुल्तान’ कहने लगे हैं।
कुश्ती मुकाबले का आयोजन करने वाली श्री रामलीला परिषद जोगी नवादा के अध्यक्ष सुरेश राठौड़ ने कहा, ‘दो मिनट के लिए मेले में सन्नाटा छा गया फिर इसके बाद मेला तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया।’
नेहा तोमर का सपना देश की तरफ से ओलंपिक में हिस्सा लेना है।