खबर लहरिया मनोरंजन महिला क्रिकेट विश्व कप में औस्ट्रेलिया विजयी

महिला क्रिकेट विश्व कप में औस्ट्रेलिया विजयी


मुंबई।
भारत में आयोजित दसवें महिला क्रिकेट विश्व कप को छठी बार औस्ट्रेलिया की टीम ने जीत लिया। 20 फरवरी को फाइनल और आखिरी मैच औस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज़ की टीमों के बीच मुंबई में खेला गया।
औस्ट्रेलिया की टीम शुरू से ही मैच में मज़बूत दिखाई दी। पचास ओवर में इस टीम ने वेस्ट इंडीज़ के लिए दो सौ साठ का बड़ा लक्ष्य रखा। औस्ट्रेलिया की कप्तान जोडी फील्ड्स ने बड़ी समझदारी से गेंदबाज़ों से बदल बदलकर गेंदबाज़ी करवाई। टीम ने मैदान में बल्लेबाज़ी के साथ साथ गेंदबाज़ी में भी चुस्ती दिखाई।
वेस्ट इंडीज़ की टीम इस गेंदबाज़ी के सामने ढीली पड़ती नज़र आई जब सौ रन बनाने के भीतर ही टीम के चार विकेट गिर चुके थे। अंत में वेस्ट इंडीज़ तिरालिस ओवर में ही एक सौ पैंतालिस रन बनाकर आउट हो गए। औस्ट्रेलिया की टीम ने मैच एक सौ चैदह रन से जीता।

jess cameron

(फोटो साभार : विकिपीडिया )

औस्ट्रेलिया की टीम से जैस कैमरौन (फोटो) ने पिछत्तर रन बनाए। उन्हें मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।