खबर लहरिया राजनीति महाराष्ट्र पुलिस ने कहा, ‘गौरक्षक’ कानून अपने हाथ में ना लें

महाराष्ट्र पुलिस ने कहा, ‘गौरक्षक’ कानून अपने हाथ में ना लें

महाराष्ट्र पुलिस ने एक इश्तिहार जारी कर राज्य में पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ‘गौरक्षक’ कानून अपने हाथ में ना लें और मांस व्यापारियों को तंग ना करें। ये इश्तिहार ऐसे समय में आया है जब देश के अलग-अलग हिस्सों में मांस का कारोबार करने वालों पर हमलों की खबरें बढ़ती जा रही हैं।

वहीं मुंबई पुलिस ने भी सलाह जारी की है कि कोई भी शहर बीफ पर लगे रोक का गलत इस्तेमाल ना करें।

महाराष्ट्र में जारी किये गए इश्तिहार के अनुसार, अगर किसी के पास बीफ ले जाने की या गोवंश के हत्या की जानकारी हो तो वह पहले पुलिस को दे। किसी को भी खुद ही किसी तथाकथित बीफ ले जाने वाले पर हमला करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। और ऐसा करना गैर-कानूनी है।