खबर लहरिया ताजा खबरें मध्यप्रदेश में पत्रकार को ट्रक से कुचल कर मारा, खनन माफियाओं के खिलाफ की थी रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में पत्रकार को ट्रक से कुचल कर मारा, खनन माफियाओं के खिलाफ की थी रिपोर्ट

फोटो साभार: ट्विटर

मध्य प्रदेश के भिंड में ट्रक से कुचलकर पत्रकार संदीप शर्मा की मौत हो गई।
बता दें कि पत्रकार ने मध्य प्रदेश में रेत माफिया और एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किया था। इसके बाद से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इस धमकी के बारे में संदीप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था।
भिंड से मिली जानकारी के अनुसार, संदीप शर्मा 26 मार्च की सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। भिंड कोतवाली से कुछ कदम पहले एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। ट्रक द्वारा कुचले जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि संदीप शर्मा बाइक से जा रहे हैं।
तभी पीछे से बाईं तरफ मुड़कर आए ट्रक ने संदीप की बाइक को टक्कर मार दी और आगे बढ़ गया। संदीप को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उधर ट्रक खाली होने की वजह से ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
ताज़ा जानकारी के अनुसार, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। ड्राइवर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

बालू खनन से सम्बंधित खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…