खबर लहरिया ताजा खबरें मथुरा ना आएं बाहरी विधवाएं

मथुरा ना आएं बाहरी विधवाएं

फोटो साभार : bollywoodhungama.com

फोटो साभार : bollywoodhungama.com

वृंदावन, मथुरा। भाजपा सांसद और मशहूर फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने नया विवाद शुरू कर दिया जब उन्होंने कहा कि और बंगाल और बिहार जैसे बाहरी राज्यों से विधवाओं को वृंदावन नहीं आना चाहिए। उनका कहना था कि बाकि राज्यों में भी कई मंदिर हैं तो इन विधवाओं को वृंदावन में भीड़ करने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने यह तक कहा था कि वे इस बारे में पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करेंगी।
इस बात पर विवाद छिड़ने पर हेमा मालिनी ने अगले ही दिन कहा कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया था। दरअसल वह कहना चाहती थीं कि वृंदावन में हज़ारों विधवाएं हैं जिन्हें भीख मांगनी पड़ती है। इनमें से कई विधवाओं के परिवारजन उन्हें बस वृंदावन की ट्रेन में बैठा देते हैं। लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए। इसके पहले भी हेमा मालिनी पर सवाल उठ चुके हैं। भारी बहुमत से मथुरा से खड़ी होकर भाजपा की उम्मीदवार मालिनी जीत तो गईं पर ना ही मथुरा में और ना ही संसद में दिखाई देती थीं।