खबर लहरिया मनोरंजन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नाम जीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नाम जीत

(फोटो साभार - विकिपीडिया )

(फोटो साभार – विकिपीडिया )

अहमदाबाद, गुजरात। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पड़ोसी बांग्लादेश की टीम को तीन मैच की प्रतियोगिता में हरा दिया। गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुए तीसरे मैच में 12 अप्रैल को भारत की महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश की टीम को 58 रन से हराकर प्रतियोगिता को जीत लिया। इसके पहले हुए दोनों मैच भी भारतीय टीम ने जीते थे – एक 46 रन से और दूसरा 5 विकेट से।
अंतिम मैच में भारत की टीम को एक सौ चैव्वन रन में आउट करने के बाद बांग्लादेश की टीम खुद केवल छियानवे रन बना पायी। भारत से पूनम यादव ने बढि़या गेंदबाजी कर तीन विकेट लिए। स्वगातिका राठ ने भारत के लिए तेजी से तीस रन भी बनाए और साथ ही दो विकेट लेकर भारत की जीत को मुमकिन बनाया। बांग्लादेश के लिए रुमाना अहमद ने चार विकेट लेकर भारत के रन सीमित रखने की कोशिश की पर उनकी टीम बल्लेबाज़ी में कमज़ोर पड़ गयी।
जहां सब कोई बड़े-बड़े क्रिकेट खिलाडि़यों की बात करते हैं जबकि पुरुषों की क्रिकेट टीम की हार जीत लगी रहती है, वहीँ महिलाओं की क्रिकेट टीम जीत पर जीत हासिल कर रही है।