खबर लहरिया बुंदेलखंड बुंदेलखंड को सूखा घोषित करने के लिए महोबा में किसान यूनियन ने किया धरना

बुंदेलखंड को सूखा घोषित करने के लिए महोबा में किसान यूनियन ने किया धरना

जिला महोबा।19 सितम्बर को यहां बुंदेलखंड किसान यूनियन के सदस्य और हजारों किसानों ने धरना प्रदर्शन किया हैबुंदेलखंड को 2017 में  सूखा घोषित करने के लिए पांच सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया है
बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिमल शर्मा और सदस्य राज कुमार सिंह का कहना है कि पूरे बुंदेलखंड के किसान तबाही के कगार पर हैं बरसात नहीं हुइ है इस कारण पूरे बुंदेलखंड में सूखे जैसी स्थिति है इस लिये शासन प्रशासन को कई बार दरखास दी है परन्तु इस बार कोई कारवाई  नहीं हुई हैसरकार दो चार बीघा वाले किसानों  का कर्जा माफ़ किया  हैपरन्तु व्यापारियों के करोड़ो  रुपिये का कर्जा माफ़ किया है
किसान यूनियन के संकुल प्रभारी वाला प्रसाद और राष्ट्रीय सचिव कृपा राम पटेल का कहना है कि सरकार किसानों के साथ अन्याय करती है तहसीलदार और एस.डी.एम ने हमें पंचायत नहीं करने दी हैं|इस कारण मजबूरी में हमने चौराहें में धरना प्रदर्शन किया है हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो हम रेलवे लाइन पर भी जाम लगायेगें हमारी मांगे  है कि बिना भेदभाव के किसानों का कर्जा माफ़ किया जाए किसानों को मुफ्त बिजली मिलनी चाहिए और सूखा का मुआवजा मिलना चाहिए

बाईलाइन- श्यामकली

20/09/2017 को प्रकाशित