खबर लहरिया राजनीति बिहार में तूफान – पैंसठ लोगों की मौत

बिहार में तूफान – पैंसठ लोगों की मौत

(फोटो साभारः इंडियन एक्सप्रेस)

(फोटो साभारः इंडियन एक्सप्रेस)

बिहार में 21 अप्रैल देर रात आई तूफान से पैंसठ लोगों की मौत हो गई है। अलग-अलग जगहों पर करीब अस्सी लोग जख्मी हो गए। राहत कार्य में जुटी बिहार आपदा प्रबंधन टीम के व्यास जी ने बताया कि मरने वालों में करीब पच्चीस लोग पूर्णिया जिले के हैं। इसके अलावा सहरसा, मधेपुरा, कटिहार और किशनगंज जिले तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
प्रदेश सरकार तूफान में मारे गए लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपए देगी। जल्द ही मुख्यमंत्री नीतिश कुमार प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे। बिहार के मौसम विभाग के अनुसार यह तुफान पैंसठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आया था।
तूफान से प्रभावित इलाकों में बिजली और यातायात ठप हो गया है। हजारों पेड़ और कच्चे घर इस तूफान में गिर चुके हैं। कटने के लिए तैयार खड़ी मक्का, गेहूं और दालों की फसलें भी बर्बाद हो गईं हैं।