खबर लहरिया बुंदेलखंड बाग़ से लेकर बाजार तक ललितपुर में हल्कीबेन संभालती अमरूद का अपना व्यापार

बाग़ से लेकर बाजार तक ललितपुर में हल्कीबेन संभालती अमरूद का अपना व्यापार

जिला ललितपुर, गांव छायन। यहां की महिला किसान हल्कीबेन जिले की इकलौती महिला है जो अपने बूते पर पूरा अमरुद का बाग संभाल रही है। पैदावार से बाजार तक अमरुद पहुंचाने का काम वो खुद करती हैं।
हल्कीबेन का कहना है कि प्रधान से अमरुद के पेड़ लगाने की सलाह मिली थी। हर मौसम में दो चार पेड़ में फल लगते है ठण्डी में पूरे पेड़ो में फल लगते है। फुटकर थोक सभी तरह बेंचती हूं। अमरुद के पेड़ में कीड़े लग जाते है तो कीड़े मारने की दवा भी डालते है। लोग अमरुद के बगीचे की बहुत तारीफ करते है।

बाईलाइन-सुषमा

Published on Nov 9, 2017