खबर लहरिया औरतें काम पर बहुचर्चित पनामा पेपर के खुलासो के नतीजों पर काम करने वाली महिला पत्रकार की ह्त्या

बहुचर्चित पनामा पेपर के खुलासो के नतीजों पर काम करने वाली महिला पत्रकार की ह्त्या

बहुचर्चित पनामा पेपर मामले के खुलासो के नतीजों पर काम करने वाली पत्रकार डैफनी कैरुआना गलिजिया की कार बम धमाके में मौत हो गई है।

फोटो साभार-कैरुआना गलिजिया, ब्लॉग

खबरों के अनुसार, वह अपने घर से निकली थीं और नॉर्थ माल्टा की ओर जा रही थीं तभी कार में धमाका हुआ जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। डैफनी कैरुआना गलिजिया एक स्वतंत्र ब्लॉग चलाती थी। उन्होंने कई भ्रष्टाचार के मामलों के खुलासे किए थे, हैडैफनी को लेडी विकिलिक्स(खुलासा करने वाली महिला) भी कहा जाता था। मरने से कुछ समय पहले ही उन्होंने एक ब्लॉग लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि यहां हर जगह बदमाश हैं स्थिति खराब है। डैफनी कैरुआना गलिजिया की मौत से एक बहुत बड़ा तबका दुखी है और उन्होंने इसके लिए कैंडल मार्च भी
निकाला है।
आपको बता दें कि डेफनी कारूआना गालिज़िआ द्वारा किये गए पनामा पेपर खुलासे में कई देशों के बड़े नेताओं और फ़िल्मी सितारों की बेनामी संपत्ति के बारे में बड़ा खुलासा किया था, जिसमें अम्बानी, अमिताभ बच्चन जैसे लोग भी शामिल थे। पनामा पेपर लीक के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपने पद स्तीफा देना पड़ा था।