खबर लहरिया जवानी दीवानी बसपा अध्यक्ष ने राहुल और सोनिया गांधी पर विवादित बयां किया, मायावती ने किया पार्टी से बाहर

बसपा अध्यक्ष ने राहुल और सोनिया गांधी पर विवादित बयां किया, मायावती ने किया पार्टी से बाहर

भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए विपक्षी पार्टियां एकजुट होने की कोशिश में लगी हैं। लेकिन कुछ नेताओं और पार्टियों के द्वारा ऐसे बयान सामने आ रहे हैं जिससे विपक्षी खेमा अलग-थलग नजर आ रहा है।

इसी के चलते बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी भी अपनी मां सोनिया गांधी की तरह विदेशी हैं। राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि राहुल पिता की जगह मां पर गए। पिता देश के थे। उन पर जाते तो भला हो सकता था।

हालांकि, ये खबर घंटे भर भी नहीं चली की बसपा सुप्रीमो मायावती को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी। मायावती ने जय प्रकाश सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से तत्काल हटा दिया है। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा कही गई बातें उनकी अपनी निजी है बसपा की नहीं। यह बसपा की सोच के विरुद्ध है। आज हमारी पार्टी ने जयप्रकाश को राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया गया है। मैं मीडिया के माध्यम से चेतावनी देती हूं कि केवल बीएसपी की विचारधारा, सिद्धांत और सोच के बारे में ही अपनी बातें रखे।