खबर लहरिया ग्रामीण स्वास्थ्य बरसात यानी बीमारियों का मौसम, ललितपुर जिले में बेहाल लोग

बरसात यानी बीमारियों का मौसम, ललितपुर जिले में बेहाल लोग

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी, गांव कुआधौषी बरसात के मौसम में हर साल कि तरह इस साल भी मौसमी बीमारियाँ बढ़ रही हैं मलेरिया,डेंगू,चिकनगुनिया से लगभग डेढ़ सौ लोग इस गांव में बीमार हैं किन्तु सरकारी अस्पताल में इन  बीमारियों से बचनें लिए कोई ख़ास इंतजाम नहीं है चिकित्सा अधिकारी डा. विशाल पाठक का कहना है कि गांव में केंद्र लगाये गये हैं जिसमें आशा और ए.एन.एम. समेत और भी डाक्टरों की टीम है मरीजों के खून की जाँच भी की जाती है जो मरीज गम्भीर हालत में होता है उसको अस्पताल में भर्ती किया जाता है
महेश ने बताया कि इस समय बहुत से लोगों को बुखार जुकाम हैसरकारी अस्पताल तो सरकारी है यहां दवा नहीं होती है।शीला  ने बताया हमारे घर में तीन बच्चों को बुखार आ रहा है इस कि दवा सरकारी अस्पताल से लायें है।रामवती ने बताया कि मौसमी बीमारी से हमारे घर में लगभग  पन्द्रह लोग बीमार हैं।

बाईलाइन-सुषमा

11/09/2017 को प्रकाशित