खबर लहरिया जवानी दीवानी बच्चे को जन्म देने के लिए खुद साइकिल चला कर अस्पताल पहुंचीं न्यूज़ीलैंड की महिला मंत्री

बच्चे को जन्म देने के लिए खुद साइकिल चला कर अस्पताल पहुंचीं न्यूज़ीलैंड की महिला मंत्री

साभार: इन्स्टाग्राम/जूली जेंटर

न्यूज़ीलैंड की महिला मंत्री अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए खुद साइकिल चला कर अस्पताल पहुंचीं। ग्रीन पार्टी की जूली जेन्टर 42 सप्ताह यानी 9 महीने के गर्भ से हैं।

उनका कहना है कि उन्होंने साइकिल पर जाने का फ़ैसला किया क्योंकि, “कार में लोगों के लिए अधिक जगह नहीं थी।” उन्होंने अपने पति के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और लिखा, “रविवार की ख़ूबसूरत सुबह।”

इसी साल जून में प्रधानमंत्री जैसिन्दा आर्डर्न विश्व की दूसरी ऐसी महिला बनीं थीं जिन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान बच्चे को जन्म दिया था।

38 साल की जेन्टर देश की उप यातायात मंत्री हैं और साइकिलिंग के प्रति अपने प्रेम के लिए भी जानी जाती हैं।

जूली जेन्टर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “हमें शुभकामनाएं दीजिए। मैं और मेरे पति ने साइकिल को चुना क्योंकि कार में सभी के लिए जगह नहीं थी। लकिन इस कारण मैं अच्छे मूड में रही।”

अमरीका में पैदा हुई जेन्टर ने अपनी गर्भवती होने की घोषणा भी इंस्टाग्राम पर ही की थी। उन्होंने लिखा था, “हमें अपनी साइकिल पर और एक सीट लगवाने की ज़रूरत है।”