खबर लहरिया खेल फुटबॉल मैच देखने के लिए ईरानी महिलाओं ने पहनी नकली दाड़ी- मूंछ

फुटबॉल मैच देखने के लिए ईरानी महिलाओं ने पहनी नकली दाड़ी- मूंछ

साभार: विकिमीडिया कॉमन्स

ईरान में 30 अप्रैल को आयोजित फुटबॉल मैच को देखने के लिए महिला फुटबॉल प्रेमियों ने नकली दाड़ी और बाल लगाकर मैच देखा। आपको बता दें कि ईरान में महिलाओं के स्टेडियम में मैच देखने पर प्रतिबंध है, जिसके कारण इन महिला ने ये जोखिम उठाया।
इस्लामी गणराज्य में महिलाओं को पुरुष फुटबॉल और अन्य खेलों को देखने की मनाही लम्बे समय से है। ये मनाही इस सिद्धांत पर आधारित है कि महिलाओं को प्रशंसकों को कसम खाता नहीं सुनना चाहिए। तेहरान के आजादी स्टेडियम में मैच देखती इन महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो लोगों ने उन्हें खूब  शाबाशी दी।
वहीं लड़कियां ने कहा कि लोगों के लिए यह एक छोटा काम हो सकता है, लेकिन हमारे लिए ये एक बड़ा कदम है, जिसके कारण हमें जेल जाने का खतर भी है। ईरान में महिलाओं को स्टेडियम में खेल देखने के अधिकार पर काम करने वाले समूह ने कहा कि मैच के दौरान कुछ महिलाओं को आजादी स्टेडियम के पास से गिरफ्तार भी किया गया था। सऊदी अरब में पिछले साल ही महिलाओं को खेल खेलने का अधिकार मिला है, इससे पहले वहां भी महिलाओं के लिए ये प्रतिबंध था।