खबर लहरिया खेल फीफा अंडर-17 से बाहर हुआ भारत

फीफा अंडर-17 से बाहर हुआ भारत

घाना ने 12 अक्टूबर को मेजबान भारत को फीफा अंडर-17 विश्व कप के ग्रुप-ए के अपने आखिरी मैच में 4-0 से हरा दिया। भारतीय टीम काफी प्रयासों के बाद एक भी गोल नहीं कर पाई। घाना ने पहले हाफ में एक गोल किया जबकि दूसरे हाफ में तीन गोल मारे।

कोलंबिया के खिलाफ पिछले मैच में कुछ अच्छा प्रदर्शन करके उम्मीद जगाने वाली भारतीय टीम ने घाना के कप्तान एरिक अयाह और उनके दमदार साथियों के सामने पस्त नजर आयी और अफ्रीकी टीम ने एकतरफा मुकाबले में 4-0 से जीत दर्ज करके फीफा अंडर-17 विश्व कप के प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की।

घाना की तरफ से एरिक अयाह (43वें और 52वें मिनट) ने दो जबकि स्थानापन्न रिकार्डो डान्सो (86वें)और इमानुअल टोकु(87वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा। भारत तीनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

फोटो साभार-फीफा,ट्विटर पेज

भारत को लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। पिछले मैच में कोलंबिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारत से उम्मीद बंध गयी थी लेकिन दो बार का चैंपियन घाना उससे खेल के हर क्षेत्र में अव्वल साबित हुआ।