खबर लहरिया राजनीति प्रदूषण पर रोक लगाएंगे ओबामा

प्रदूषण पर रोक लगाएंगे ओबामा

obama

बराक ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोयले से चलने वाले बिजली घरों पर लगाम लगाने की घोषणा 26 जून को की है। यहां पर बनने वाली बिजली में से 44 प्रतिशत कोयले से ही बनता है।
ओबामा ने कोयले से चलने वाले बिजली घरों पर नियंत्रण करने के लिए अपने विशेषाधिकार (राष्ट्रपति को कुछ खास अधिकार मिलते हैं, उन्हें विशेषाधिकार कहते हैं) का प्रयोग किया है। संयुक्त राष्ट्र में मौसम विज्ञान से जुड़ी संस्था का कहना है कि वातावरण में प्रदूषण फैलाने वाली गैसों की मात्रा बहुत ज्यादा हो गई है। इन्हें कम करने के लिए खासतौर से कोयले के प्रयोग को कम करना होगा।

-अमेरिका में 44 प्रतिशत बिजली का स्रोत कोयला है। बिजली घरों का धुआं दुनिया के 40 प्रतिशत वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है।
-वायु प्रदूषण फेफड़े के कैंसर से मरने वाली संख्या में बीस प्रतिशत की बढ़ोतरी करता है।
-दुनियाभर के प्रदूषण में अमेरिका की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत है।
-दुनियाभर में पर्यावरण प्रदूषण से मरने वाले बच्चों की कुल संख्या में 40 प्रतिशत अमेरिका के बच्चे शामिल हैं।