खबर लहरिया खेल पी वी सिंधु ने खेल के साथ गूगल सर्च में भी मारी बाज़ी

पी वी सिंधु ने खेल के साथ गूगल सर्च में भी मारी बाज़ी

साभार: प्रतीक बेहेरा/फ्लिकर क्रिएटिव कॉमन्स

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने कारोलिना मारिन से रियो ओलंपिक के फाइनल में मिली हार का बदला 16 दिसम्बर को चुकता किया. साथ ही स्पेन की खिलाड़ी कारोलिना को एक रोमांचक मैच में सीधे गेम में हराकर दुबई विश्व सुपरसीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सिंधु रियो में ओलंपिक फाइनल में मारिन से हार गई थी और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था, लेकिन आज वह अपनी इस कड़ी प्रतिद्वंद्वी के सामने खेल के हर पायदान पर अव्वल साबित हुई। भारतीय खिलाड़ी ने 46 मिनट तक चला यह मैच 21-17, 21-13 से जीता।
यही नहीं, पीवी सिंधु वर्ष 2016 में गूगल सर्च पर भी रजत पदक ले चुकी है! दुनिया भर में खोजी जाने वाली शख्सियतों में दूसरे स्थान पर सिन्धु का नाम है। (अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद)।
गूगल के अनुसार, सूची में अन्य भारतीय हस्तियों में जिमनास्ट दीपा करमाकर और बॉलीवुड की नयी अभिनेत्री दिशा पटानी भी है।