खबर लहरिया खेल पिंक बॉल से शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने अजहर

पिंक बॉल से शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने अजहर

साभार: स्पोर्ट्सकीड़ा

साभार: स्पोर्ट्सकीड़ा

दुबई में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे एशिया के पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के अजहर अली ने दिन-रात का पहला शतक लगाकर इतिहास रच दिया।
अजहर दिन-रात टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। अजहर ने समी असलम के साथ पहले विकेट के लिए 215 रनों की शानदार साझेदारी की और पाकिस्तान को इस ऐतिहासिक टेस्ट के पहले दिन अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है।
गौरतलब है कि ये पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों का पहला दिन-रात खेला जाने वाला टेस्ट है और कुल मिलाकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा दिन-रात टेस्ट है। पाकिस्तान की टीम इसके अलावा अपना 400वां टेस्ट मैच खेल रही है।
140 वर्षों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पिंक गेंद से यह मात्र दूसरा दिन-रात टेस्ट खेला जा रहा है। इससे पहले नवंबर 2014 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट में गेंदबाजों का बोलबाला रहा था और एक भी शतक नहीं बना था। अजहर ने 184 गेंदों में 10 चौकों की मदद से शतक पूरा किया।