खबर लहरिया पानी और स्वच्छता पानी के लिए अभी से मच रहा हाहाकार, ललितपुर जिले के सीतापुर में बिगड़े पड़े हैंडपम्प

पानी के लिए अभी से मच रहा हाहाकार, ललितपुर जिले के सीतापुर में बिगड़े पड़े हैंडपम्प

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी,गांव सीतापुर में ठण्ड में भी पानी का संकट गहराता जा रहा है।गांव में तीन हैन्डपम्प में से दो हैन्डपम्प बिगड़ जाने से लोगों को दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता हैं।
गुड्डी का कहना है कि पानी के लिए दो तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। एक ही हैन्डपम्प है तो बहुत भीड़ लगती हैं। जिससे पानी भरनें में बहुत परेशानी होती है। मालती का कहना है कि हमारे यहां दो-चार भैंस और गाय है जिससे बीस-पच्चीस डिब्बा पानी लगता है। पानी की बहुत परेशानी है।बहुत दूर से पानी लाते है तो पैर दर्द करने लगते है। हमारें मुहल्ले में एक ही हैन्डपम्प है। श्रीपति का कहना है कि हैन्डपम्प बिगड़े है तो बहुत दूर से साइकिल से पानी लाना पड़ता है।
एसडीएम धीरेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि जो भी हैन्डपम्प में कमी होगी प्रधान के स्तर में ठीक किया जायेगा, इसके लिए प्रधान को कह दिया गया है।

रिपोर्टर- राजकुमारी

Published on Jan 29, 2018